Signal आपकी निजता व आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। Signal किसी भी प्रकार से आपके डेटा को बेचने, किराए पर देने, या उसके मौद्रिकरण का काम – कभी नहीं करेगा।
अद्यतन शर्तें व निजता नीति।
Signal को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि वह किसी भी संवेदनशील जानकारी को कभी एकत्र या स्टोर न करे। Signal के संदेशों व कॉल को हम या तृतीय पक्ष ऐक्सेस नहीं कर सकते क्योंकि वे हमेशा एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड, निजी, व सुरक्षित होते हैं। हमारी अद्यतन शर्तें व निजता नीति देखें।
क्या मैं अपना डेटा Signal से बाहर निर्यात कर सकता हूँ?
Signal के संदेश, तस्वीरें, फ़ाइलें, और अन्य कंटेंट स्थानीय रूप से आपके डिवाइस पर स्टोर होते हैं। इन कंटेंट को ओपेन सोर्स Signal क्लाइंटों द्वारा रीड किया जा सकता है। चूंकि Signal में सबकुछ एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड है, इसलिए Signal सेवा इसमें से किसी भी डेटा को ऐक्सेस नहीं कर सकता है।
कम्युनिटी द्वारा डेवलप की गई ऐसी कई ओपेन सोर्स युटिलिटी हैं जो स्टोर किए गए Signal कंटेंट को स्थानीय रूप से पार्स करने में सक्षम हैं। ऐंड्रॉयड यूज़र अलग-अलग डिवाइसों के बीच भी स्थानीय Signal डेटा को मूव कर सकते हैं (Signal सेटिंग्स > चैट > चैट बैकअप)।
मैं अपने अकाउंट को स्थायी रूप से अक्षम कैसे करूँ?
आप अपना फ़ोन नंबर अपंजीकृत करके उसे Signal यूज़र के रूप में पहचाने जाने से स्थायी रूप से अक्षम कर सकते हैं। इस गतिविधि को सत्यापित व पूरा करने के लिए आपको इस फ़ोन नंबर को ऐक्सेस करने की ज़रूरत पड़ेगी।
Signal में मेरे संपर्कों का क्या होगा?
Signal वैकल्पिक रूप से ढूँढ़ सकता है कि आपकी ऐड्रेस बुक में कौन-से संपर्क Signal यूज़र हैं, जिसके लिए वह आपके संपर्कों की निजता को सुरक्षित रखने हेतु डिज़ाइन की गई एक सेवा का उपयोग करता है। आपके डिवाइस पर मौजूद संपर्कों से मिलनेवाली जानकारी की क्रिप्टोग्राफ़िक तरीके से कांट-छांट करके उसे सर्वर पर ट्रांस्मिट किया जा सकता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आपके कौन से संपर्क पंजीकृत हैं।
GDPR का अनुपालन करने हेतु Signal द्वारा कौन-से प्रयास किए जा रहे हैं?
Signal को विशेष रूप से यूज़र की निजता को सुरक्षित रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह केवल हमारी सेवा वितरित करने हेतु आवश्यक न्यूनतम जानकारी का इस्तेमाल करता है। यह एक क्रमिक विकास की प्रक्रिया है, और हम अपने सहायता केंद्र के कंटेंट के साथ-साथ Signal की निजता नीति व शर्तों को भी अपडेट करते रहना जारी रखेंगे।
मैं आपके डेटा सुरक्षा अधिकारी से संपर्क कैसे करूँ?
आप privacy@signal.org पर एक ईमेल भेजकर हमारे डेटा सुरक्षा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
Signal इस्तेमाल करने की न्यूनतम आयु कितनी है?
Signal इस्तेमाल करने के लिए आपकी आयु कम से कम 13 वर्ष होनी चाहिए। संभव है कि अभिभावकीय मंजूरी के बिना हमारी सेवाओं का उपयोग करने हेतु न्यूनतम आयु आपके गृह देश में अधिक हो।
क्या नहीं बदला है?
उच्चस्तरीय सुरक्षा व एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन का इस्तेमाल करते हुए आपकी निजता को सुरक्षित रखने कि Signal की मौजूदा प्रतिबद्धता कभी नहीं बदलेगी। हमारा उद्देश्य हमेशा से रहा है कि ऐसी ओपेन सोर्स निजता प्रौद्योगिकी विकसित की जाए जो मुक्त अभिव्यक्ति को सुरक्षित रखती हो और सुरक्षित वैश्विक संचार को सक्षम बनाती हो।
अधिक सवाल हैं?
यदि हमारी डेटा निजता प्रथाओं के बारे में आपके अधिक सवाल हैं तो कृपया privacy@signal.org पर हमसे संपर्क करें।