- ज़रूरतें
- मुझे अपना Signal पिन बदलने की क्या ज़रूरत है?
- समर्थित क्रिप्टो मुद्राएँ
- भुगतान सक्रिय करें
- भुगतान विवरण
- भुगतान भेजें
- भुगतान हेतु अनुरोध करें
- भुगतान रद्द करें या उसे पहले जैसा कर दें
- भुगतान निष्क्रिय करें
- वाक्यांश से अपना वॉलेट रीस्टोर करें
- वॉलेट का वाक्यांश देखें
- किसी एक्सचेंज से हस्तांतरित करें।
- किसी एक्सचेंज को हस्तांतरित करें
- अनइंस्टॉल किया हुआ Signal
ज़रूरतें
- आप ज़रूर फ़ोन के लिए उपलब्ध Signal के नवीनतम संस्करण का इस्तेमाल कर रहे होंगे।
- एक Signal पिन Signal सेटिंग्स > अकाउंट में सक्षम रहता है।
- सक्रीय किए गए भुगतान।
- चुनिन्दा क्षेत्रों व देशों में उपलब्ध नहीं है।
मुझे अपना Signal पिन बदलने की क्या ज़रूरत है?
यदि आप फिर से इंस्टॉल करते हैं तो आपके Signal अकाउंट से जुड़े वॉलेट को रिकवर करने के लिए एक Signal पिन का इस्तेमाल किया जाता है। यदि आपके Signal अकाउंट से लिंक किए गए वॉलेट में कम से कम 500 MOB का बैलेंस हो, और
- पिन अल्फ़ान्यूमेरिक न हो तो
- आपको अपना पिन बदलने के लिए कहा जाएगा।
Signal के लिए पिन अज्ञात हो और यदि आप उसे भूल जाएँ तो उसे रीसेट न किया जा सकता हो।
समर्थित क्रिप्टो मुद्राएँ
मोबाइल कॉइन
मोबाइल कॉइन एक क्रिप्टो मुद्रा होती है जिसे आपके फ़ोन पर डिजिटल नकदी के रूप में इस्तेमाल किए जाने के लिए तैयार किया गया होता है। लेनदेन संबंधी जानकारी निजी होती है : प्रेषक, प्राप्तकर्ता, अंतरित की गई राशि, और संदेश, यह सभी Signal के लिए अज्ञात होते हैं।
भुगतान सक्रिय करें
भुगतान सक्रीय करने से आप समर्थित क्रिप्टो मुद्राएँ भेज पाएंगे और प्राप्त कर पाएंगे।
- उपरोक्त सूचीबद्ध आवश्यकताएँ पूरी करें।
- अपने फ़ोन पर Signal सेटिंग्स > भुगतान > भुगतान सक्रीय करें > शर्तों को स्वीकार करें व उनसे सहमत हों, पर जाएँ।
भुगतान विवरण
लेनदेन देखें
भुगतान राशि और लेनदेन के समय समेत लेनदेन के विवरण, मोबाइल कॉइन लेजर का भाग होते हैं और Signal के लिए अज्ञात रहते हैं।
- अपने फ़ोन पर Signal सेटिंग्स > भुगतान में लेनदेन संबंधी इतिहास व विवरण देखें।
- किसी लेनदेन का स्टेटस व संदेश देखने के लिए उसे टैप करें।
- कुछ लेनदेन हो जाने के बाद सभी देखें को टैप करके भेजने और प्राप्त करने संबंधी गतिविधि को अलग-अलग देखें।
नेटवर्क शुल्क व कॉयन क्लीनअप शुल्क
सारा शुल्क मोबाइल कॉइन द्वारा, न कि Signal द्वारा, निर्धारित व एकत्र किया जाता है।
कॉइन क्लीनअप शुल्क तब लिया जाता है जब किसी लेनदेन को पूरा करने के लिए आपके पास मौजूद कॉइन मिलाए नहीं जा सकते। इस डीफ्रैग शुल्क भी कहते हैं।
- आपकी कुल निधियों या कुल कॉइन कॉ आपके लेनदेन के रिकॉर्ड के रूप में देखा जाता है।
- यदि आपको 16 इनपुट या आउटपुट से अधिक वाला कोई भुगतान करना या प्राप्त करना हो तो उसके लिए एक कॉइन क्लीनअप शुल्क होता है।
मुद्रा रूपांतरण बदलें
- यहाँ मुद्रा, आपके Signal नंबर के देश कोड पर आधारित होती है।
- किसी अलग मुद्रा में बदलने के लिए Signal सेटिंग्स > भुगतान > मेनू > मुद्रा तय करें > मुद्रा चुनें, पर जाएँ।
- मौजूदा बैलेंस पर मुद्रा रूपांतरण लागू होगा। यह पिछले लेनदेन पर लागू नहीं होगा।
मुद्रा रूपांतरण की नवीनता
- मुद्रा रूपांतरण वे अनुमानित कीमतें होती हैं जिन्हें अंतरण के समय मार्गदर्शक के तौर पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
- बदलती विनिमय दरों के चलते मुद्रा रूपांतरण भी बदलेंगे।
भुगतान करें
इस क्रिया को पूर्ववत नहीं किया जा सकता। निश्चित हो लें कि आप किसे भेज रहे हैं।
- अपने फ़ोन पर Signal सेटिंग्स > भुगतान > भुगतान करें, पर जाएँ।
- भुगतान स्वीकार करनेवाला कोई संपर्क चुनें।
- वह राशि एंटर करें जो आप भेजना चाहते हों।
- एक नोट जोड़ें और चेक मार्क को सिलेक्ट करें।
- अदा करें पर टैप करें
- भुगतान की पुष्टि करें पर टैप करें।
नोट : इस क्रिया को पूर्ववत नहीं किया जा सकता। आपके द्वारा पुष्टि करने के बाद निधियाँ प्रोसेस हो जाएंगी।
या
- अपने संपर्क के साथ चैट पर जाएँ।
- अटैचमेंट आइकन को सिलेक्ट करके अदा करें को सिलेक्ट करें।
- वह राशि एंटर करें जो आप भेजना चाहते हों।
- एक नोट जोड़ें और चेक मार्क को सिलेक्ट करें।
- अदा करें पर टैप करें
- भुगतान की पुष्टि करें पर टैप करें।
नोट : इस क्रिया को पूर्ववत नहीं किया जा सकता। आपके द्वारा पुष्टि करने के बाद निधियाँ प्रोसेस हो जाएंगी।
भुगतान हेतु अनुरोध करें
अभी यह समर्थित नहीं है।
भुगतान रद्द करें या उसे पहले जैसा कर दें
भेजें को क्लिक करने के बाद आप किसी भुगतान को रद्द नहीं कर सकते। आप अपने संपर्क को मेसेज करके उन्हें आपको भुगतान करने के लिए कह सकते हैं।
यदि आप भेजें पर क्लिक करते हैं तो आपका भुगतान प्रोसेस हो जाएगा। यदि आपने भेजें को क्लिक कर दिया है तो अपना फ़ोन बंद करने या अपना कनेक्शन अक्षम करने से भुगतान नहीं रुकेगा।
भुगतान निष्क्रिय करें
निष्क्रीय करने के बाद आप Signal में भुगतान न तो भेज पाएंगे, न ही प्राप्त कर पाएंगे।
- सुझाव : आगे बढ़ने से पहले वॉलेट पासफ़्रेज़ देखें और कॉपी करें।
- अपने फ़ोन पर Signal सेटिंग्स > भुगतान > मेनू > भुगतान निष्क्रीय करें, पर जाएँ।
- सुझाव : फिर से इस्तेमाल करने के लिए एक बैलेंस अंतरित करें।
नोट : यदि आप अंतरण नहीं करना चुनते हैं तो फिर वे आपके Signal अकाउंट में आपके द्वारा सक्रीय किए जाने तक रहेंगे। - निष्क्रीय करें पर टैप करें।
वाक्यांश से अपना वॉलेट रीस्टोर करें
आपके द्वारा पहले रिकॉर्ड किए गए रिकवरी वाक्यांश का उपयोग करके अपने Signal अकाउंट से लिंक किए गए वॉलेट को रीस्टोर करें। आपका रिकवरी वाक्यांश कुल 24 शब्दों का होता है।
- अपने 24 शब्द उपलब्ध पाएँ।
- अपने फ़ोन पर Signal सेटिंग्स > भुगतान > भुगतान अकाउंट रीस्टोर करें, पर जाएँ।
- शुरू करें पर टैप करें।
- कोई शब्द एंटर करें।
- अगला सिलेक्ट करें।
- तब तक दोहराएँ जब तक सभी 24 शब्द क्रम में एंटर न कर दिए जाएँ।
- रिकवरी वाक्यांश सूची की समीक्षा करें।
- वाक्यांश को सबमिट करने के लिए अगला पर टैप करें।
- यदि वाक्यांश सही न हो तो आपको फिर से शुरुआत से आरंभ करना पड़ेगा।
वॉलेट का वाक्यांश देखें
आपके द्वारा Signal फिर से इंस्टॉल करते समय यदि आप अपने Signal PIN की पुष्टि करते हैं तो आपका बैलेंस अपने आप रीस्टोर हो जाएगा। आप रिकवरी वाक्यांश का उपयोग करके भी अपना बैलेंस रीस्टोर कर सकते हैं, जो कि आपके लिए 24 शब्दों का एक खास वाक्यांश होता है। इसे लिख लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। बनाने के बाद इस सूची को आप फिर से देख सकते हैं।
- अपने फ़ोन पर Signal सेटिंग्स > भुगतान > मेनू > रिकवरी वाक्यांश देखें, पर जाएँ।
- शुरू करें पर टैप करें।
- 24 शब्दों को क्रम में रिकॉर्ड करें।
- अगला पर टैप करें।
- वे दो शब्द एंटर करें जिनका अनुरोध किया गया है।
- हो गया पर टैप करें।
- आपके द्वारा पहली बार इसे पूरा करने पर रिकवरी वाक्यांश सेव हो जाता है।
नोट : आप एक सीमा तक ही प्रयास कर सकते हैं।
किसी एक्सचेंज से अंतरण करें
इससे पहले कि आप किसी क्रिप्टो मुद्रा को अपने Signal अकाउंट से जुड़े वॉलेट में जोड़ सकें, किसी एक्सचेंज पर वह क्रिप्टो मुद्रा समर्थित होनी चाहिए।
- अपने फ़ोन पर Signal सेटिंग्स > भुगतान > पैसे जोड़ें, पर जाएँ।
- अपने Signal अकाउंट से जुड़े वॉलेट ऐड्रेस को कॉपी करने के लिए कॉपी करें पर टैप करें।
- किसी समर्थित एक्सचेंज पर जाएँ।
- अपने एक्सचेंज पर भेजने के लिए चरणों का अनुसरण करें, अपने Signal अकाउंट से जुड़े वॉलेट ऐड्रेस को पेस्ट करें और भेज दें।
- Signal सेटिंग > भुगतान पर वापस जाएँ।
किसी एक्सचेंज को अंतरित करें
इस क्रिया को पूर्ववत नहीं किया जा सकता। निश्चित हो लें कि आप किसे भेज रहे हैं।
- अपने फ़ोन पर Signal सेटिंग्स > भुगतान > मेनू > एक्सचेंज को अंतरित करें, पर जाएँ।
- अपने एक्सचेंज पर जा कर वॉलेट ऐड्रेस देखें।
- Signal में एक्सचेंज से वॉलेट ऐड्रेस को स्कैन या एंटर करें। ऐड्रेस से संख्याओं व वर्णों की 26-35 की एक स्ट्रिंग ढूँढ़ें जो आमतौर पर QR कोड के नीचे होती है।
- अगला पर टैप करें।
- अदा करें पर टैप करें
- पुष्टि करें पर टैप करें।
नोट : इस क्रिया को पूर्ववत नहीं किया जा सकता।
Signal अनइंस्टॉल किया गया
- यदि आपको अपना Signal पिन याद हो तो आप अपने Signal अकाउंट की सेटिंग्स और लिंक किए गए वॉलेट को रिकवर कर सकते हैं।
- यदि आपको अपना Signal पिन याद नहीं है तो आप रजिस्टर करके 24 शब्दों वाले वाक्यांश से अपने Signal अकाउंट से जुड़े वॉलेट को रीस्टोर कर सकते हैं। ऊपर दिए गए चरणों का अनुसरण करें।