क्या Signal मेरा नंबर मेरे संपर्कों को भेजता है?
Signal आपका फोन नंबर किसी को तब तक नहीं भेजता जब तक आपने यह सक्षम नहीं किया हो कि अन्य लोग इसे देख सकें और फिर आप उन्हें एक संदेश भेज सकते हैं या उन्हें कॉल कर सकते हैं। आपके ग्रुप चैट के अन्य सदस्य आपका प्रोफाइल और फोन नंबर देख सकते हैं। Signal सेवा में आपके किसी भी संपर्क का कोई ज्ञान नहीं है। सारे डेटा का स्वामित्व आपके फ़ोन में है। रजिस्ट्रेशन नोटिफ़िकेशन कभी भी किसी के द्वारा किसी भी दिशा में बिलकुल नहीं ट्रांस्मिट होते हैं; यह नोटिफ़िकेशंस आपके फ़ोन द्वारा सृजित हैं।
Signal को कैसे पता चलेगा कि मेरा संपर्क Signal का उपयोग कर रहा है?
Signal ने एक निजी संपर्क खोज प्रक्रिया विकसित की है जो Signal क्लाइंट्स को इस हेतु सक्षम बनाती है कि वे कुशलतापूर्वक और मापनीय ढंग से यह तय कर सकें कि उनकी ऐड्रेस बुक के संपर्क Signal यूज़र हैं या नहीं, जिसके लिए उनकी ऐड्रेस बुक के संपर्क की जानकारी Signal सेवा को देने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। एक बार जब आपके फ़ोन को पता चल जाता है कि आपका कौन-सा संपर्क एक Signal यूज़र है तब वह वैकल्पिक रूप से किसी नए संपर्क के Signal का उपयोग शुरू करने पर आपको सूचित कर सकता है।
किसी को यह क्यों दिखा कि मैं Signal में शामिल हुआ/हुई हूँ?
जिन लोगों के पास पहले से आपका नंबर हो और जिनके संपर्कों में आप पहले से ही मौजूद हूँ वे आपको Signal पर देख सकते व आपसे संपर्क कर सकते हैं। आपके Signal ऐप या Signal सेवा द्वारा उन्हें कुछ भी नहीं भेजा जाता है। उन्हें केवल एक नंबर दिखता है जो कि उन्हें पता होता है कि रजिस्टर्ड है। यदि किसी को पता हो कि आपको एक असुरक्षित SMS कैसे भेजना है तो हम चाहेंगे कि उन्हें यह दिखे कि उसके बजाय वे आपको एक Signal संदेश भेज सकते हैं।
मुझे यह क्यों दिखा कि मेरा संपर्क Signal में शामिल हुआ?
जब कोई ऐसा व्यक्ति एक नया Signal यूज़र बनता है जो पहले से ही आपकी संपर्क सूची में स्टोर हो तब आपको इसकी सूचना मिलती है। यदि आप किसी संपर्क को एक असुरक्षित SMS भेज सकते हों तो हम चाहेंगे कि आप जान लें कि उसके बजाय आप एक Signal संदेश भेज सकते हैं।
मैं यह अलर्ट कैसे बंद करूँ कि मेरा संपर्क Signal में शामिल हुआ है?
अपने फ़ोन पर इन अलर्ट को बंद करने के लिए आप जा सकते हैं Signal सेटिंग्स > नोटिफ़िकेशन पर, फिर स्क्रोल कर के तब सूचित करें जब… पर जाएँ और संपर्क Signal में शामिल हुआ है को अक्षम कर दें।
मुझे यह कैसे पता चलेगा कि कोई संपर्क Signal का उपयोग कर रहा है?
iOS और डेस्कटॉप पर, जो Signal संपर्क आपके फ़ोन की संपर्क सूची में संग्रहीत हैं, उन्हें ऐसे व्यक्ति के रूप में दिखाया जाएगा, जिनके साथ आप वार्तालाप शुरू कर सकते हैं।